Friday, April 26, 2024
Homeदेश/विदेशTelangana: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद क्या फिर बंद होंगे...

Telangana: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद क्या फिर बंद होंगे स्कूल, सरकार लेगी जल्द फैसला

तेलंगाना (Telangana) में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले लोगों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। ऐसे में सरकार स्कूलों को दोबारा बंद करने को लेकर जल्द ही कोई फैसला कर सकती है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को कहा कि कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए की नहीं, इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में तेलंगाना में करीब 140 छात्र और शिक्षक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जब केसीआर से विधानसभा में कोरोना महामारी से राज्य में बने हालातों पर सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि सरकार हाई अलर्ट पर है। राज्य में कुछ समय पहले ही क्लास 6 से 10 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास शुरू हुई हैं लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्लास 8 तक के लिए स्कूल दोबारा बंद करने पर विचार किया जा रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश में बढ़ते कोरोनावायरस और जारी वैक्सीनेशन अभियान के बीच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। केसीआर इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे। उनके बजाय चीफ सेक्रेटरी और हेल्थ सेक्रेटरी ने मीटिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई राज्यों में सही तरीके से जारी वैक्सीनेशन अभियान की तारीफ की है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात भी शामिल हैं।

 

यह भी पढ़े:http://Etawah: सड़कों पर निकले अखिलेश यादव, विधानसभा चुनाव से पहले लोगों की नब्ज पकड़ने की कोशिश में जुटे

RELATED ARTICLES

Most Popular