Friday, April 26, 2024
Homeउत्तराखंडएक बार फिर उत्तराखंड के सीएम तीरथ का विवादित बयान: कहा...

एक बार फिर उत्तराखंड के सीएम तीरथ का विवादित बयान: कहा ज्यादा बच्चे पैदा किए होते तो मिलता ज़्यादा राशन

देहरादून: फटी जीन्स पर दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में आये उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जीन्स पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उन्होंने आज रामनगर में फिर विवादित बयान दे दिया। सीएम ने अपने भाषण से लोगों को सरकारी सुविधाओं का ज्यादा लाभ लेने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जनता की सुविधा के लिए मुफ्त राशन दिया था। यह राशन प्रति यूनिट 5 किलोग्राम दिया गया।

जिस परिवार में 2 लोग थे उन्हें 10 किलोग्राम, जिनके परिवार में 10 लोग थे उन्हें 50 किलोग्राम और जिनके घर मे 20 लोग थे उन्हें 1 क्विंटल उम्दा क्वॉलिटी का राशन दिया गया। लेकिन इस राशन से भी लोगों को ईर्ष्या होने लगी। लोगों को लगने लगा कि उन्हें 10 किलो ही राशन मिला। जबकि पड़ोसी को 1 क्विंटल राशन मिल गया। यहां उन्होंने कहा कि जब बच्चे पैदा करने थे, तब उन्होंने 2 ही बच्चे पैदा करे। जबकि पड़ोसी ने 20 बच्चे पैदा करे, तो जाहिर सी बात है कि उसे ज्यादा राशन मिला. आपने भी ज्यादा बच्चे पैदा किए होते तो आपको भी ज्यादा राशन मिल जाता।

RELATED ARTICLES

Most Popular