Friday, April 26, 2024
Homeउत्तराखंडपछवादून में चरम पर नशे का कारोबार, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर...

पछवादून में चरम पर नशे का कारोबार, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार

विकासनगरः पछवादून में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एजुकेशन और औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां धड़ल्ले से नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मौके पर आरोपियों के पास से 313 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है।

बता दें कि पछवादून एजुकेशन हब और औद्योगिक इकाइयों वाला क्षेत्र है। जिस कारण यहां नशा तस्कर काफी सक्रिय हैं। जिनके निशाने पर ज्यादातर युवा और छात्र हैं। जिस वजह से तस्करी लगातार बढ़ रही है। जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। अभी तक अलग-अलग मामलों में करीब दर्जनभर नशा तस्करों को पुलिस जेल भेज चुकी है। बीते 15 दिनों के भीतर विकासनगर थाना पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह के साथ नशा तस्करों से करीब 25 लाख रुपये कीमत की 272 ग्राम स्मैक बरामद कर चुकी है। इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस ने इसी गिरोह से संबंध रखने वाले तीन नशा तस्करों को दबोचा है।

पुलिस से बचने के लिए महिला को तस्करी में किया था शामिल

विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने बताया कि तस्करों के पास से 313 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹75 लाख बताई जा रही है। तस्करों में एक महिला भी शामिल है। जिसे तस्करों ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए अपने साथ शामिल किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular