Saturday, April 20, 2024
Homeउत्तराखंडऊर्जा के तीनों निगमों के कर्मचारी नेताओ के साथ ऊर्जा मंत्री हरक...

ऊर्जा के तीनों निगमों के कर्मचारी नेताओ के साथ ऊर्जा मंत्री हरक की बैठक: बड़े फैसले का इंतज़ार

देहरादून: ऊर्जा मंत्री उत्तराखंड सरकार डा, हरक सिंह रावत द्वारा यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रबंधन एवं उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की मांगों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया तथा प्रबंधन एवं कार्मिकों के पक्षों को विस्तार से सुना गया।

कार्मिकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में तर्क रखे गए। ऊर्जा मंत्री डा, हरक सिंह रावत द्वारा निगमों के प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि कार्मिकों के निगम स्तर के प्रकरणों पर समय से सकारात्मक रूप से कार्यवाही की जाए। बैठक में यूपीसीएल एवं पिटकुल के प्रबंध निदेशक दीपक रावत, यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल तथा तीनों निगमों के वित्त एवं मानव संसाधन निदेशकों के साथ ही उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से इंसारुल हक, अमित रंजन, जे.सी. पंत, वाई.एस. तोमर, अनिल मिश्रा संदीप शर्मा, सौरभ पांडे, पंकज सैनी, विनोद कवि आदि उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक के उपरांत माननीय ऊर्जा मंत्री जी द्वारा यूजेवीएन लिमिटेड की परिचालन के अंतर्गत एवं निर्माणाधीन एवं विकासाधीन परियोजनाओं की समीक्षा भी की गई।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े http://Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 41 नए संक्रमित, एक भी मौत नहीं

RELATED ARTICLES

Most Popular