Thursday, March 28, 2024
Homeउत्तराखंडआज से बंद हो रहे केदारनाथ मंदिर के कपाट समारोह में भाग...

आज से बंद हो रहे केदारनाथ मंदिर के कपाट समारोह में भाग लेने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र संग पहुंचे योगी आदित्यनाथ

देहरादून: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। उनके साथ इस यात्रा में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हैं। दोनों ने केदारनाथ (Kedarnath) में चल रहे पुनर्निर्माण काम का का निरीक्षण किया। योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2013 की त्रासदी के बाद किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं के विश्वास की बहाली के साथ ही भारत की अस्मिता, सांस्कृतिक केंद्रों और मानबिंदुओं की पुनर्स्थापना भी हुई है। इससे पहले दोनों मुख्यमंत्री मंदिर पहुंचे और वहां की आरती में शामिल हुए। दोनों मुख्यमंत्रियों ने देर रात भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की।

 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिरKedarnath)  के कपाट बंद करने के समारोह में भाग लिया।इस साल समय से पहले ही सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। इसका असर उत्तराखंड (Uttarakhand) में देखने को मिल रहा है। सर्दी का आलम यह है कि नवंबर महीने में ही केदारनाथ धाम में बर्फबारी (Snowfall) शुरू गई है। इससे अचानक पहाड़ों पर ठंड बढ़ गई। वहीं, बाबा केदारनाथ (Kedarnath) के मंदिर के कपाट आज से बंद होने वाले हैं। ऐसे में बाबा केदारनाथ के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की अच्छी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई है। इसी बीच बर्फबारी ने तीर्थ यात्रा को और ज्यादा रोमानचक बना दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular