देहरादून: उत्तराखंड(uttarakahnd) की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा । गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा ।
सभी वीआईपी ई0सी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेगें।
वही गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन ITDA ऑडिटोरियम व मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनो सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट न 02 व 03) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।
कहा होगी पार्किंग व्यवस्था …
सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी ।
गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन ITDA ऑडिटोरियम व मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क होगें।
धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें।
सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें।
समस्त दु-पहिया वाहन फॉरेस्ट कालेज ग्राउण्ड ( निकट लैन्सडाऊन चौक ) में पार्क होगें ।
राजपुर रोड़ से परेड में प्रतिभाग / दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट पार्क होगें ।
विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था …..
2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।
03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें ।
05 नम्बर रूट(आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें ।
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था …..
…………………………………………….
राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।
आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस भेजी जायेंगी ।
रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से वापस भेजी जायेंगी ।
बैरियर व्यवस्था
…………………………………………….
परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु आउटर/इनर बैरियर व्यवस्था की जायेगी –
आउटर प्वाईंट …………..
ई0सी0 रोड़ सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुध्दा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा ।
केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे ।
इनर प्वाईंट ……………
रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैन्सडाऊन चौक, कान्वेन्ट तिराहा ।
पासधारकों / वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा । आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे ।
यह भी पढ़े:http://देश की पहली एक दिन की सीएम बनेगी हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी
देहरादून: भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र के प्रथम दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर...
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार सुबह AIIMS दिल्ली में कोरोना का टीका लगवाया। आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका...
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि जॉनसन एंड जॉनसन (Johnsons And Johnsons) की एकल खुराक वाली कोरोना वायरस वैक्सीन को अमेरिकी खाद्य एवं...
रूस (Russia) के एक सैन्य हेलिकॉप्टर (Military Helicopter) ने तकनीकी कारणों से सीरिया (Syria) में रविवार को आपातकालीन लैंडिंग की है। इस बात की जानकारी रूस के रक्षा मंत्रालय...
Corona Vaccination के तीसरे फेज को लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी तैयारियां कर ली गयी है। कोविड-19 का टीकाकरण सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी होगा। देहरादून:...
M | T | W | T | F | S | S |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 |
8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 |
15 | 16 | 17 | 18 | 19 | 20 | 21 |
22 | 23 | 24 | 25 | 26 | 27 | 28 |
29 | 30 | 31 |
Copyright © 2020 Newstrendz ®. Designed by The Gandhigiri