देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड (uttarakhand) के हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले (Haridwar Kumbh Mela 2021) के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से अपने साथ 72 घंटे पहले की कोविड-मुक्त होने की जांच रिपोर्ट लानी होगी। केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वो मेले (Kumbh Mela) में ऐसे हेल्थ केयर वर्कर को ही ड्यूटी पर तैनात करें, जिन्हें वैक्सीन दे दी गई हो। साथ ही कुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उत्तराखंडuttarakahnd के हरिद्वार में महाकुंभ मेले (Haridwar Kumbh Mela 2021) के आयोजन की संभावित तारीख 27 फरवरी से 30 अप्रैल तक है। इस दौरान बड़े स्नान पर्वों जैसे 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 21 अप्रैल रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
कुंभ के दौरान छह फीट की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन सहित सभी प्रकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा ।
गाइडलाइन में गर्भवती महिलाओं, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को महाकुंभ में नहीं आने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है ।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कुंभ में स्नान के लिए आ रहे सभी श्रद्धालुओं को कोरोना टेस्ट कराना होगा । नेगेटिव मेडिकल सर्टिफिकेट लाना भी जरूरी होगा ।
देहरादून: हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ kumbh mela का आयोजन होगा और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसकी अवधि 28 दिनों तक सीमित रखने का निर्णय किया...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे। नीति आयोग की इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण...
देहरादून: सेना Army की वर्दी में मिलिट्री अस्पताल में घुसने की कोशिश कर रहे युवक को सेना पुलिस ने पकड़ लिया। उसके साथ एक युवती भी थी। सेना पुलिस...
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड uttarakhand के विभिन्न महाविद्यालयों में अर्थशास्त्र के 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य...
अब जाने रोज़ अपना दैनिक राशिफल एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ सिर्फ News Trendz पर 19/02/2021 दिन शुक्रवार का राशिफल। 1. मेष राशि – समय रहते अपनी गलतियों में...
Copyright © 2020 Newstrendz ®. Designed by The Gandhigiri