देहरादून: 32 वें सड़क सुरक्षा माह-2021 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 23/01/2021 को देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत दीवारों पर पेंटिंग की जिम्मेदारी इस बार MAD संस्था द्वारा ली गयी जिसके परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा शहर के चिन्हित क्षेत्रों के सर्वप्रथम सर्वे चौक स्थित सर्वे ऑफ इण्डिया की सुरक्षा दीवार पर पेंटिंग के माध्यम से दिया पहला संदेश ।
इसी क्रम में शहर के अन्य स्थानों पर भी उक्त संस्था द्वारा यातायात पुलिस के साथ मिलकर जनजागरुकता को बढाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न रोड़ साईनेज एवं चित्रण को पेंटिंग के माध्यम से तैयार किया जायेगा । इसके अतिरिक्त वायु सेना कार्यालय क्लेमेनटाउन में वायुसेना के अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच यातायात टीम पहुंचकर शोसल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें वायु सेना के अपेक्षानुरुप पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशानुसार यातायात पुलिस के निरीक्षक राजपाल सिंह रावत तथा सुशील रावत द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत कर रोड़ साईनेज सम्बन्धी बोर्ड को प्रदर्शित किया गया तथा अन्य महत्वपूर्ण यातायात नियमों में हुए बदलाव तथा प्रविधानों के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गयी ।
उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस में नियुक्त कां0 1632 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा ग्रेट वेल्यू में यातायात ड्यूटी में नियुक्त रहकर ईमानदारी का परिचय देते हुए मार्ग पर गिरे पड़ पर्स को अपने कब्जे में लेकर पर्स में मिली जानकारी के अनुसार सम्बन्धित से सम्पर्क स्थापित कर पर्स स्वामी अध्यांस काकरन निवासी 20 कालीदास रोड़ देहरादून को उसका पर्स वापस किया गया, जिसमें 280 रुपये व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिसकी पर्स स्वामी एवं राहगिरों द्वारा प्रशंसा की गयी, जो सराहनीय है । पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार सड़क सुरक्षा माह के इस कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था या कोई भी आमनागरिक यातायात पुलिस के साथ मिलकर अपना योगदान दे सकता है, जिसे यातायात वॉलिन्टियर के रुप में नियुक्त कर यातायात / सीपीयू पुलिस के साथ जागरुकता कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा।
यह भी पढ़े: Budget 2021: वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी संपन्न, बजट छपने की प्रक्रिया हुई शुरू
दिल्ली: दिल्ली सरकार के सभी विभागों और संस्थानों में अब केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही इस्तेमाल होगा। लीज हायर के तहत संचालित होने वाले मौजूदा वाहन (पेट्रोल, डीजल और...
दिल्ली की सीमाओं पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध में करीब तीन महीनों से बैठे किसान आज एक ग्लोबल वेबिनार करेंगे।इसमें नए कृषि कानूनों...
देहरादून: हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ kumbh mela का आयोजन होगा और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसकी अवधि 28 दिनों तक सीमित रखने का निर्णय किया...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे। नीति आयोग की इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण...
देहरादून: सेना Army की वर्दी में मिलिट्री अस्पताल में घुसने की कोशिश कर रहे युवक को सेना पुलिस ने पकड़ लिया। उसके साथ एक युवती भी थी। सेना पुलिस...
Copyright © 2020 Newstrendz ®. Designed by The Gandhigiri