देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) की त्रिवेंद्र सरकार अब राज्य के सभी वर्गों के बेरोजगारों को उपनल के जरिए नौकरी देगी। उपनल के ज़रिए स्वास्थ्य, हाउस कीपिंग, हॉस्पिटैलिटी और तकनीकी क्षेत्रों में प्रवासी और बेरोज़गार युवकों को नौकरी देने का आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार उस पद पर पूर्व सैनिक और सैनिकों के आश्रितों के न होने की स्थिति में ही अन्य बेरोज़गारों को नौकरी मिल पाएगी। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार ने अपने 2016 के आदेश में संशोधन करते हुए यह फैसला लिया है।
उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के सार्वजनिक उपक्रम उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड यानी उपनल के माध्यम से अभी तक स्वास्थ्य, हाउस कीपिंग, हॉस्पिटल और तकनीकी आदि क्षेत्रों में मांग के अनुसार उपनल में पंजीकृत भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को संविदा पर नौकरी दिलाई जाती थी। लेकिन कोरोना के कारण उत्पन्न स्थितियो को देखते हुए अब सरकार ने इस प्रावधान में संशोधन कर दिया है।
https://www.newstrendz.co.in/uk/aiims-rishikesh-use-new-technology-for-pacemaker-implantation/
प्रावधान में संशोधन के बाद अगर किसी नौकरी के लिए पूर्व सैनिक या सैनिक आश्रित उपलब्ध नहीं हैं तो सिविलियन को भी नौकरी दी जा सकेगी। आदेश के अनुसार 31 मार्च, 2021 तक रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से कुशल लोगों को प्राथमिकता के आधार पर 11 महीने के लिए अस्थाई रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा।
उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत राज्य में वापस आए लोगों को उनके अनुभव और कौशल के हिसाब से उनके घरों के नज़दीक उनकी क्षमता के अनुरूप नौकरी दिलवाई जाए, इसीलिए यह फ़ैसला किया है।
यह भी पढ़े: जाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ
देहरादून: उत्तराखंड (uttarakhand) में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जारी असंतोष को लेकर भाजपा नेतृत्व बेहद गंभीर है। नेतृत्व की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा...
अब जाने रोज़ अपना दैनिक राशिफल एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ सिर्फ News Trendz पर 06/03/2021 दिन शनिवार का राशिफल मेष राशि :- दिन की महत्वता को समझते हुए...
देहरादून: भारतीय मिलिट्री एकेडमी (Indian Military Academy) (dehradun) देश के साथ ही दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में से एक है। यहां सेना में शामिल होने से पहले अफसरों को...
एशिया (Asia) में चीन (China) की दादागिरी बढ़ती जा रही है। इससे चीन के पड़ोसी मुल्कों समेत अमेरिका (America) भी परेशान है। इससे निपटने लिए अमेरिका अब एशिया में...
देेेहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के बजट मेंं हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण राजधानी क्षेत्र के विकास के...
Copyright © 2020 Newstrendz ®. Designed by The Gandhigiri