Friday, March 29, 2024
Homeउत्तराखंडHaridwar: सीएम ने संतों के साथ बैठक कर लिया बड़ा फैसला, तय...

Haridwar: सीएम ने संतों के साथ बैठक कर लिया बड़ा फैसला, तय समय किया जाएगा महाकुंभ मेले का आयोजन

देहरादून:  उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में अगले साल महाकुंभ तय समय पर ही होगा। महाकुंभ मेले का स्वरूप तय करने का निर्णय मुख्य धार्मिक आयोजन शुरू होने से पहले अगले साल फरवरी महीने 2021 में ही लिया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  ने रविवार को अपने आवास पर महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद के संतों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में ये फैसले लिए गए हैं।

kumbh baithak

 

https://newstrendz.co.in/dainik-rashifal/danik-rashifal-astro-rajeev-agarwal-on-newstrendz

इस बैठक में सीएम ने कहा है कि परंपराओं को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ मेले का आयोजन तय समय पर ही किया जाएगा। आगामी फरवरी महीने में तात्कालिक परिस्थितियों के अनुरूप संत-महात्माओं से चर्चा के बाद मेले का स्वरूप निर्धारित किया जाएगा। इस बीच स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्य चलते रहेंगे। महाकुंभ-2021 के स्वरूप, स्तर को लेकर सरकार द्वारा अगले वर्ष फरवरी माह में अखाड़ा परिषद के साथ बैठकर तथा उनके मागदर्शन में तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुवे निर्णय लिया जाएगा बैठक में महंत नारायण गिरि महाराज और महंत महेशपुरी महाराज सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे। सीएम द्वारा अस्वश्थ किये जाने के बाद संतो ने सरकार का आभार जताया है।

यह भी पढ़े:http://कोरोना वायरस के चलते सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगाई

RELATED ARTICLES

Most Popular