Friday, March 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशCM योगी ने देखा जेवर एयरपोर्ट प्रेजेंटेशन, बोले-यूपी के विकास को मिलेगी...

CM योगी ने देखा जेवर एयरपोर्ट प्रेजेंटेशन, बोले-यूपी के विकास को मिलेगी अलग पहचान

लखनऊ: दुनिया के विशालतम हवाई अड्डों में से एक ‘नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा’ (Jewar International Airport) जेवर’ के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शनिवार का दिन इस लिहाज से बेहद खास रहा, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM) की मौजूदगी में जेवर एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) को 1,334 हेक्टेयर जमीन 90 साल की लीज पर देने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई। अब अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रस्तावित है।

सीएम (CM) योगी ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि देश में एयर कनेक्टिविटी को सर्वसुलभ और विश्वस्तरीय बनाने के सपने को नई उड़ान देने वाला भी होगा। सीएम ने कहा कि विगत 4 वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश के अंदर नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है।

 

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 32 नए संक्रमित, एक की मौत, एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 656

RELATED ARTICLES

Most Popular