Friday, March 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUttar Pradesh में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,439 मामले...

Uttar Pradesh में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में गुरुवार को 2 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। सिर्फ पिछले 10 दिनों में नए मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। वहीं लगातार दूसरे दिन देश भर में 1000 से ज्यादा मौतें रिपोर्ट की गई। इनमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 58,952 मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में 20,510 नए केस आए।

यूपी Uttar Pradesh के के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए हैं। 4,222 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में 1,29,848 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण से कुल 9,480 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,06,517 सैंपल की जांच हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 3,75,90,753 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। इनमें से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। जो लोग ऐसे राज्यों से आ रहे हैं जहां ज्यादा संक्रमण है, उन लोगों के लिए ग्राम पंचायत और विद्यालयों में क्वारंटीन की सुविधा बनाई जाएगी और जांच की जाएगी अगर जांच में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें 14 दिन के होम आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: http://सहसपुर से MLA Sahdev Pundir की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव

RELATED ARTICLES

Most Popular